Pauri Garhwal: जानकारी के मुताबिक,पल्ली गांव के सुभ्रत सिंह (उम्र 14वर्ष ) और रविंद्र सिंह (उम्र 15 वर्ष) गांव के ऊपर स्थित ताराकुंड मंदिर गए थे. इस दौरान वे ताराकुंड के तालाब के पास पहुंचे. इसी दवरान दोपहर के समय दोनों तालाब में नहाने के लिए उतरे. इस दौरान तालाब में बरसाती पानी के तेज बहाव में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. दोनों के शवों को परिजन घर ले गए. इसके बाद सूचना मिलने पर थाना पैठाणी पुलिस भी मौके पर पहुंची.
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. और पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भिजवा दिया है. इसके बाद से मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है.