Haridwar News: कनखल थाना क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला, दो मजारों को कर दिया ध्वस्त. प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात थी.
पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बनी मजार को हटवाया. इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी मजार को ढहाया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात थी.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
