Ukhimath News: ओकारेश्वर मन्दिर में स्थानीय जनता के सहयोग से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा
भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल से ओकारेश्वर मन्दिर में स्थानीय जनता के सहयोग से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हुआ !
ओकारेश्वर मन्दिर सहित केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ! श्रीराम कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के जीवन चरित्र पर आधारित जीवन लीलाओं से रूबरू हो रहे हैं !
नौ दिवसीय श्रीराम कथा में प्रतिदिन केदार घाटी की सुप्रसिद्ध कथावाचक राधिका जोशी केदारखण्डी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की जीवन लीलाओं पर आधारित महिमा का वर्णन बडे़ धार्मिक तरीके से किया जा रहा है !
रिपोर्टर – मंजीत