Dehradun News:सात जुलाई तक मौसम इसी तरह का बने रहने का पूर्वानुमान जारी
नैनीताल-देहरादून, नैनीताल और चंपावत ज़िले में मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया की अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज़ बौछार होने की संभावना है।
मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि सात जुलाई तक मौसम इसी तरह रहने का पूर्वानुमान है। अभी मानसून सामान्य चल रहा है। नौ और दस जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं, पंतनगर का तापमान 35.4, मुक्तेश्वर का 23.1 एवं टिहरी का 25.6 डिग्री दर्ज किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन तापमान में बड़ोतरी देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड में आज भी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने इस दौरान यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है ।
उत्तराखंड में कहीं हल्की कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश चारधाम यात्रा में बाधक बन रही है।
रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट