Kashipur News: अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला महाजनसंपर्क अभियान
काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिस के संबंध में सेवा सुशासन गरीब कल्याण महाजनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में समाज के ऐसे बुद्धिजीवी जिनका समाज में प्रभाव रहता है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा मोदी मित्र नियुक्त किया गया। यह सभी मोदी मित्र केंद्र सरकार की विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जन-जन पहुंचाने के लिए इन को नियुक्त किया गया है। आने वाले 2024 में सभी की अहम भूमिका रहेगी। यह सब क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर अल्पसंख्यक समाज को जागरूक करेंगे।
केंद्र सरकार की उज्जवल योजना सौभाग्य योजना जन धन योजना आयुष्मान योजना शौचालय योजना आवास योजना आदि जैसी योजनाओं को मोदी मित्र आगे पहुंचाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने प्रेस को बताया कि मोदी मित्र पूरे प्रदेश में अभियान प्रारंभ किया गया है।
अभी मुख्यता प्रदेश मैं 5 हजार का लक्ष्य है। पूरे देश में एक लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य है। प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि हमारी सरकार अंतोदय पर काम कर रही है। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचने चाहिए इसको लेकर सभी मोदी मित्र बनाने पर सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रिपोर्टर -दीपक जोशी