30 September, 2024

विकास भवन के सामने खुलेआम अतिक्रमण, आंखों के सामने होते अतिक्रमण पर अधिकारी हो रहे खामोश

Uttarkashi News :अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद विकास भवन के मुख्य गेट के सामने खड़ी कर दी पक्की दुकानें

Amazon deal of the day.

जहां विकास भवन लदाडी के परिसर बाहर खुलेआम अतिक्रमण हो गया है ।अतिक्रमणकारियों ने विकास भवन के मुख्य गेट के सामने पक्की दुकानें खड़ी कर दी है। जनपद के सभी आला-अधिकारी इसी विकास भवन में रहते हैं।

पर सवाल ये उठता है। कि आखिर किसकी शाह पर ये अतिक्रमण हो रहा है ओर शासन प्रशासन आखिर कार्यवाही से क्यों बच रहे है।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार का कहना है। कि नगरपालिका को इस अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश कर दिए और जल्दी ही इसे हटा दिया जायेगा।

रिपोर्टर -दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: