6 October, 2024
indian army

जाम में उलझा हल्द्वानी शहर, जाम खुलवाने सड़क पर उतरे आर्मी ऑफिसर

Haldwani News :सड़क दोनों और लगा लम्बा जाम स्कूली बच्चो को भी उठाना पड़ा परेशानी का सामना

Amazon deal of the day.

हल्द्वानी के वर्कशॉप लाइन के पास बहुत लंबा जाम लग गया, जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा। जाम में स्कूली गाड़ियां भी फंस गई, जिसमें बैठे स्कूली बच्चे काफी परेशान नजर आए।जब पुलिस के अलग जरूर से जाम खुलवाने के संबंध में बात की गई।

तो उनके द्वारा बताया गया कि बस के खराब होने के चलते जाम लग गया है,वही लंबे जाम में आर्मी का वाहन भी फंस गया, जिसके बाद आर्मी के अफसर और जवानों ने खुद मोर्चा संभालते हुए जाम को खोलने का पूरा प्रयास किया।,

जाम की वजह से लोगों को काफी फजीहत हो रही थी, पुलिस के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की टीम भेजी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस पहुंची धीरे-धीरे जाम को खुलवाया गया।

रिपोर्टर – कमल उपाध्याय

खबर शेयर करें: