Nainital News: पुलिस ने रात करीब दो बजे एक कैंटर में ढोई जा रही अवैध 800 पेटी बियर बरामद की है. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी उम्र 23 वर्ष व 19 वर्ष है.
पुलिस ने बताया कि थाना मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार ने मय पुलिस टीम के साथ गत रात करीब 02:10 बजे धानाचूली चेक पोस्ट पर कैंटर संख्या UK-04-CB-0213 को रोका और चेक किया. कैंटर में अवैध रूप से कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर ले जाई जा रही थी. पुलिस टीम ने यह बियर बरामद कर, 02 आरोपियों राहुल पुत्र सोमपाल, उम्र 23 साल, निवासी बरहनी बाजपुर, उधमसिंहनगर एवं संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य उम्र 19 साल, निवासी आईटीआई कॉलोनी, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया.
जिनके खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार, एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित शामिल थे.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि जिले में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए पैनी निगाह रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.