27 July, 2024
जनप्रतिनिधि और प्रसासन को भी दे चुके है कई बार ज्ञापन

मनेरी भाली परियोजना की टनल से जल रिसाव दहशत में ग्रामीण

जलविधुत निगम द्वारा इसमें सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। भविष्य में इस टनल के टूटने से ग्रामवासियो के लिए हो सकता खतरा

खबर शेयर करें:

Uttarkashi News: मनेरी भाली परियोजना पेज टू की टनल से चमियारी के पास जल रिसाव होने से ग्रामीण में दहशत का माहौल

Amazon deal of the day.

ग्रामीणों का कहना है। कि जहां से जल रिसाव हो रहा है।उसी रास्ते से मरगांव के छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। और बरसात होने पर पानी तेज होने पर कभी भी यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आपको बता दें कि पिछले पांच सालों से यहां पर हल्का जल रिसाव हो रहा था। मगर इस बार बहुत ज्यादा पानी यहां से निकल कर बह रहा है।

जलविद्युत निगम ने एक निजी कम्पनी को इसको रोकने और सही करने का ठेका भी दे रखा है। पर कम्पनी के मात्र तीन लोग इस काम कर रहे है। ऐसे में अगर कभी बडा हादसा हो जाता है। तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा कई बार इसको सही करवाने के लिए लोगो ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रसासन को भी ज्ञापन दे रखा है।

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: