3 October, 2024
सहकारी ट्रांसपोर्ट के लिए खुशी की लहर

रामनगर के पीरूमदारा में गढ़वाल मोटर्स, यूज़र्स का बस अड्डे का भूमि पूजन,ट्रांसपोर्ट ने जताई खुशी

रामनगर के पीरूमदारा में गढ़वाल मोटर्स यूज़र्स का बस अड्डा शिफ्ट होने पर सहकारी ट्रांसपोर्ट में खुशी की लहर

खबर शेयर करें:

Nainital News: रामनगर से गढ़वाल मोटर्स यूज़र्स का बस अब जल्द अड्डा जल्द ही पीरूमदारा में हो जाएगा शिफ्ट।

Amazon deal of the day.

जिसको लेकर आज रामनगर के पीरुमदारा में बस अड्डा को लेकर भूमि पूजन का कार्य किया गया दरअसल कई वर्षो से रामनगर में इन सहकारी ट्रांसपोर्ट के लिए कोई बस अड्डा नही था।

जिसमे ट्रांसपोर्ट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था वही प्रशासन भी अतिक्रमण या जाम की स्थिति का हवाला देते हुए इन पर लगातार दबाव और कार्रवाई की चेतावनी देता था। जिसके बाद अब इस बस अड्डे को पीरूमदारा ले जाने की कार्रवाई में तेजी आई है। जिसको लेकर यह निर्णय सहकारी ट्रांसपोर्ट के लिए खुशी से कम नहीं है।

रिपोर्टर-गंगा सिंह (रामनगर)

खबर शेयर करें: