3 October, 2024
मशीन को सुचारू करने के लिए 55 केवी फेस की जरूरत

सल्ट में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप, जांच के लिए मरीज परेशान, एक्सरे व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप

बिजली न होने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र देवायल में एक्सरे व्यवस्था ठप रही। जिसको लेकर मरीजो को मासूसी के साथ लौटना पड़ा

खबर शेयर करें:

Almora News: सल्ट में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप, जांच के लिए मरीज परेशान, एक्सरे व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप

Amazon deal of the day.

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में सुबह से 33 केवी बिजली लाइन में फाल्ट आने के कारण ही बिजली आपूर्ति ठप होने से व्यवस्था पटरी से उतर गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य केन्द्र देवायल में सबसे अधिक असर पड़ा। लाइट ना रहने से स्वास्थ्य केन्द्र देवायल में आने वाले मरीजों की जांचें भी नहीं हो पाई।

वही विकास खंड सल्ट के 50 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप रही। साथ स्थानीय व्यपारियों के कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी सल्ट डा. धीरेंन्द्र चन्द्र गहलोत ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण एक्सरे व्यवस्था ठप रही। एक्सरे मशीन को सुचारू करने के लिए 55 केवी फेस की जरूरत पड़ती है। डा. धीरेंन्द्र चन्द्र गहलोत ने बताया कि अस्पताल में 15 केवी सिंगल फेस का जनरेटर है। जो मशीन का लोड नहीं ले सकता बिजली सही हो जाने के बाद ही एक्सरे व्यवस्था को सुचारू किया जायेगा ।

रिपोर्टर- गोविंद रावत (सल्ट /अल्मोड़ा )

खबर शेयर करें: