10 December, 2023
स्याल्दे 3 घंटे की मशक्कत के बाद खोला मार्ग

गुदलेख मोटर मार्ग पर मलवा और बोल्डर आने से यातायात हुआ प्रभावित

खबर शेयर करें:

वल्मरा गुदलेख मोटर मार्ग पर बारिश के कारण सड़क पर मलवा दोनों तरह वाहन की लगी लम्बी कतार


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Almora News: बरसात के चलते स्याल्दे में सड़क पर आया मलवा यातायात हुआ ठप 3 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारु किया

Amazon deal of the day.

अल्मोडा जिले के विकास खंड स्याल्दे के वल्मरा – गुदलेख मोटर मार्ग पर भारी बरसात के चलते सड़क पर पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया था । मोटर मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों,और स्थानीय निवासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था।

वहीं जेई प्रदीप नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया। कि वल्मरा – गुदलेख मोटर मार्ग पर बारिश के कारण सड़क पर मलवा व बोल्डर आने से यातायात बंद हुआ था । जिसे तीन घंटे की मशक्कत की बाद यातायात के लिए मार्ग को सुचारू कर दिया है।

रिपोर्टर – गोविंद रावत(सल्ट /अल्मोड़ा )


खबर शेयर करें: