29 September, 2024
tiger attack pauri

बाघ ने एक और व्यक्ति को बनाया अपना निवाला, परिजनों में मचा कोहराम

खटीमा रेंज के सुरई वन रेंज में बाघ का आतंक जारी है। ताजा मामले में बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। मृतक की पहचान हरनंदन (51) के रूप में हुई है।

खबर शेयर करें:

Udham Singh Nagar: जानकारी के मुताबिक, हरनंदन और उनकी पत्नी नानी देवी घास लेने के लिए जंगल में गए हुए थे। इस दौरान घात लगाए हुए बाघ ने व्यक्ति पर हमला कर उसे खींचते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।

Amazon deal of the day.

तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 25 राउंड हवा में फायर कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़ाया। लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार जंगल की तरफ अकेले न जाने की अपील की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम से बाघ से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबर शेयर करें: