3 October, 2024
sbi banking update

SBI बैंक में है आपका खाता तो जल्द करें ये काम, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपका भी देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक यानि एसबीआई बैंक में खाता है तो आपके लिए जरूरी खबर है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

एसबीआई बैंक ने अपने लॅाकर वालें सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक ये काम नहीं करते है तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि पहले बैंक ने 30 जून तक का समय दिया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। यानी आप 30 सितंबर या उसके पहले अपना लॉकर एग्रीमेंट रिन्यू करा सकते हैं।

बैंक की ओर से कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार ग्राहकों को और ज्यादा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अब ग्राहकों को नया लॉकर एग्रीमेंट बनाना होगा। जिसके लिए पात्रता दिखाकर नया एग्रीमेंट बनाया जाएगाबताया जा रहा है कि एसबीआई छोटे और मध्यम लॅाकर के लिए 500 रुपए प्सल जीएसटी का चार्ज रखा है. साथ ही बड़े व एक्स्ट्रा लॅाकर्स के लिए 1000 रुपए सालाना चार्ज होता है। इसमें जीएसटी जरूर जोड़ी जाती है।

हालांकि लॅाकर चार्ज आपके एरिया पर भी निर्भर करता है। कई स्थानों पर ये चार्ज ज्यादा या कम भी हो सकता है। क्योंकि बैंक ने शहरी और ग्रामीण इलाके के लिए अलग-अलग कैटेगिरी बनाई है।

खबर शेयर करें: