विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनी एक कफ सिरप कोल्ड आउट को जानलेवा बताया है. WHO ने कहा है कि इस कफ सिरप में डाइथाइलीन ग्लाइकोइल और एथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा अधिक पाई गई है, जो जहरीला होता है और इसकी ज्यादा मात्रा जानलेवा साबित हो सकती है.

WHO ने बताया की इराक की एक थर्ड पार्टी ने उन्हें भारत में बनाने इस कफ सिरप के बारे में जानकारी दी है. इस कफ सिरप को तमिलनाडु की Fourrts (INDIA) लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड बनाती है और इसकी प्रोडक्शन यूनिट महाराष्ट्र में है.
WHO ने कहा है कि इस कफ सिरप का लैब एनालिसिस कराया गया है और सैंपल में डाइथाइलीन ग्लाइकोइल की मात्रा ज्यादा मिली है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है. वहीं एथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा भी लिमिट से ज्यादा पाई गई है. डाइथाइलीन ग्लाइकोइल और एथाइलीन ग्लाइकोल जहरीला होता है और इसकी ज्यादा मात्रा जानलेवा साबित हो सकती है.
You may also like
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में
-
दिल्ली पुलिस में 7547 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करे आवेदन
-
LPG Cylinder Price: रसोई गैस पर अब मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, PMUY उपभोक्ताओं को डबल फायदा
-
South Asian Bodybuilding: पदक विजेता शुभम मेहरा को पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने किया सम्मानित
-
एलपीजी के आज से नए रेट जारी, जानिए कितने में बिक रहा घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर