7 October, 2024
WHO ने भारत में बनी एक और कफ सिरप को खतरनाक बताया, अलर्ट जारी

WHO ने भारत में बनी एक और कफ सिरप को खतरनाक बताया, अलर्ट जारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में बनी एक कफ सिरप कोल्ड आउट को जानलेवा बताया है. WHO ने कहा है कि इस कफ सिरप में डाइथाइलीन ग्लाइकोइल और एथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा अधिक पाई गई है, जो जहरीला होता है और इसकी ज्यादा मात्रा जानलेवा साबित हो सकती है.

Amazon deal of the day.

WHO ने बताया की इराक की एक थर्ड पार्टी ने उन्हें भारत में बनाने इस कफ सिरप के बारे में जानकारी दी है. इस कफ सिरप को तमिलनाडु की Fourrts (INDIA) लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड बनाती है और इसकी प्रोडक्शन यूनिट महाराष्ट्र में है.

WHO ने कहा है कि इस कफ सिरप का लैब एनालिसिस कराया गया है और सैंपल में डाइथाइलीन ग्लाइकोइल की मात्रा ज्यादा मिली है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है. वहीं एथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा भी लिमिट से ज्यादा पाई गई है. डाइथाइलीन ग्लाइकोइल और एथाइलीन ग्लाइकोल जहरीला होता है और इसकी ज्यादा मात्रा जानलेवा साबित हो सकती है.

खबर शेयर करें: