Purola Mahapanchayat : पिछले दिनों पुरोला में महापंचायत का आयोजन होना था, लेकिन प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के कारण महापंचायत नहीं हो सकी। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने पुरोला जाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई। आगे पढ़े…
सभी प्रदर्शनकारी लोग पुलिस से भिड़ने के बाद ही मौके पर धरने पर बैठ गए, जिससे रोड पर जाम लग गया। तनाव को देखते हुए यमुना घाटी के तीनों बाजारों में दुकानें बंद कर दी गई हैं। बड़कोट, पुरोला और नौगांव के सभी बाजारों में कोई दुकान खुली नहीं रही। यहां बुधवार से धारा 144 लागू है और भारी पुलिस बल तैनात की गई है। प्रशासन की रोक के बावजूद, व्यापारियों और हिंदू संगठनों के लोग आज महापंचायत करने की जिद पर अड़े हैं। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज को गिरफ्तार कर लिया है।
रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी की भी गिरफ्तारी हुई। धरने की वजह से पुरोला कपकोट मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने सुबह से पुलिस के प्रति आपत्ति जताई। नौगांव में भी व्यापारियों और हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के कारण दोनों ओर एक घंटे से वाहनों की आवाजाही बंद हुई है। वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर खड़ी हो गई हैं। यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज ने अब 25 जून को बड़कोट में महापंचायत करने की घोषणा की है। मामले को देखते हुए एडीएम तीर्थपाल सिंह ने कहा है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
-
Uttarakhand Budget: उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प, पढ़ें खास बातें