हल्द्वानी: देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मामला राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी- लालकुआं पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई है जबकि दूसरा बाइक सवार की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को 108 सेवा से अस्पताल भेजा जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित किया हैजबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गोरापढ़ाव कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास आमने सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए दोनों घायल काफी देर तक हाइवे पर तड़पते रहे.
स्थानीय लोगों ने 108 सेवा को सूचना दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गई जहां राजेश पुत्र सेवाराम मूलनिवासी उत्तर प्रदेश पीलीभीत की मौत हुई हैजबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के नाम सुमित है जो हिमालय फार्म का रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर अंधेरा होने के चलते दोनों बाइक आपस में टकरा गई. मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज का कहना है कि मृतक मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो हल्द्वानी में गोला नदी में गाड़ी चलाने का काम करता था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है
You may also like
-
गरमपानी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए यातायात बंद, डीएम से अनुमति की मांग
-
अब्दुल मलिक का घर, जैसे राजा का महल, शहंशाह की शान; तस्वीरों में दिखेगा अद्भुत मंज़र – Haldwani News
-
नैनीताल में भूस्खलन से टेंशन, खतरे में आए 24 घरों पर लगे लाल निशान
-
हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
-
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव के रहने वाले सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट