11 November, 2024
pani chori in bhimtal

उत्तराखंडः पहाड़ में एक लाख लीटर पानी की चोरी, जल संस्थान हुआ हैरान

Bhimtal News: उत्तराखंड में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां भीमताल में पानी चोरी की चर्चा हो रही है। चोरों ने एक लाख लीटर पानी चुरा लिया है, जो बहुत गंभीर है। पेयजल निगम के लाइनमैन को टैंक के पास जाने पर पता चला कि टैंक से पानी चोरी हो गई है। टैंक में पानी की एक बूंद भी नहीं थी। उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद, यह मामला और गंभीर हो गया है।

रात को जौंस स्टेट में जंगल के बीच बने टैंक से जल संस्थान द्वारा इकट्ठा किए गए एक लाख लीटर पानी को चोरी कर लिया गया। चोरों ने वाल्व में पाइप लगाकर चोरी की। शनिवार को लोगों के घरों में पानी नहीं आने से करीब सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। जल संस्थान के अवर अभियंता हर्षित कुमार ने इस पर बताया कि चोर ने पानी के बाद वाल्व तक चोरी कर लिया है। इसलिए पानी एकत्र नहीं हो पा रहा है। अभी वाल्व और पानी के चैंबर की मरम्मत की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी तीन वर्ष पहले जौंस स्टेट के इसी टैंक से पानी चोरी हो चुकी थी। उस समय ग्रामीणों ने पानी के पाइप को बरामद किया था। हालांकि इस बार पानी की चोरी होने पर चोर ने कोई सबूत नहीं छोड़ा।

खबर शेयर करें: