7 October, 2024

टीम इंडिया के यह 3 बड़े खिलाड़ी, वेस्टइंडीज दौरे में जाने रहेंगे बाहर किस को मिल सकता है मौका आइये जानते है

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से एक महीने के लंबे दौरे की शुरुआत करेगी


website design agency haldwani

amazon deal banner

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से एक महीने के लंबे दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे से टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना तय माना जा रहा है भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपने एक महीने लंबे दौरे की शुरुआत करेगी। दो रेड बॉल मैच के बाद टीम को यहां तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।भारतीय टीम ने हाल ही में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। उसके बाद आईपीएल में भी यह तीनों खिलाड़ी बाहर रहे थे। फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम इंडिया को इन तीनों ही खिलाड़ियों की सेवा नहीं मिल पाई गौरतलब है कि इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनका दिसंबर में रोड एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद मुंबई में उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी

किसे मिल सकता है मौका?

युवा खिलाड़ियों के नाम पर। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजों के लिए बड़े दावेदार हैं। तो गेंदबाजी में टीम के पास मुकेश कुमार के रूप में बेंच पर बैठा एक शानदार पेसर है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी टीम के पास मौजूद हैं। व्हाइट बॉल में हार्दिक पांड्या के रूप में टीम के पास एक अतिरिक्त पेसर है। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों पर दांव लगाता है। 

खबर शेयर करें: