17 April, 2024
The Kerala Story Review

The Kerala Story – सच या झूट – आइए जानने की कोशिश करते हैं

द केरल स्टोरी‘ का दावा किया जा रहा है कि यह सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन इसके बजाय यह कहानी केरल के लोगों का अपमान करती है। इसमें ऐसे दिखाया गया है, मानो यह पूरे राज्य की कहानी हो।

इस फ़िल्म को लेकर सबकी अपनी राय हो सकती है लेकिन क्या है इस फ़िल्म की कहानी की सच्चाई?

फ़िल्म में 32000 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ, बताया गया है जो की बहुत बड़ा सफ़ेद झूट है. सिर्फ़ 3 भारतीय लड़कियों के साथ ऐसा हुआ और उसमें से सिर्फ़ 1 हिंदू लड़की थी.

अगर आप फ़िल्म को सिर्फ़ मनोरंजन के लिए देखते हैं तो फ़िल्म आपको अच्छी ही लगेगी और अगर आप किसी धर्म के प्रति नफ़रत या प्रेम रखते हैं तो ये आपको ये फ़िल्म दुःख या ख़ुशी देती है.

मतलब साफ़ है की यह फ़िल्म एक धर्म विशेष के लिए प्रचार करना है और दूसरे धर्मों के खिलफ नफ़रत और डर फैलाना है. आप अगर इस लव जेहाद प्रापगैंडा की सच्चाई देखना चाहते है तो आप इंटर्नेट पर रीसर्च करके देख सकते हैं.

आपके लिए नीचे हमने Dhruv Rathee की रीसर्च्ट विडीओ दी है जिसमें आप इस फ़िल्म और घटना की पूरी जानकारी ले सकते हैं.

केरला एक विकसित राज्य है और इसे बदनाम कर वह लोगों के बीच डर और नफ़रत फैलाई जा रही है.

The Kerala Story – सच या झूट
खबर शेयर करें: