Nainital News: पहाड़ों में लीसा तस्करी का खेल लगातार जारी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान नैनीताल पुलिस ने एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन को सीज कर उसमें रखे 120 कनस्तर लीसा बरामद किया है । वही उत्तराखंड, कोतवाली पुलिस भवाली में चालक के खिलाफ निम्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
देर रात चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर सुयालबाडी के निकट ढुकाने तिराहे के पास रामगढ़- मुक्तेश्वर’ की ओर से आ रही ’पिकअप संख्या यूके 04 सीए 1866’ को पुलिस ने रोककर चैक किया। इस दौरान उसमें रखे 120 कनस्तर अवैध लीसा’ बरामद हुआ वही पुलिस की पूछताछ में आरोपी वाहन चालक ने अपना नाम हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी, मुक्तेश्वर बताया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है
रिपोर्टर- त्रिलोक बिष्ट (नैनीताल )