9 November, 2024
बेकाबू पिकअप ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर

पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर 7 वर्षीय बच्चे सहित 3 की मौत

Roorkee News : बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर 3 की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. बेकाबू पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर 3 की मौत
  2. घायलों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है
  3. मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Amazon deal of the day.

बेकाबू पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर 3 की मौत

रूड़की के मंगलौर हाईवे पर गुड़ मंडी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाईकों को टक्कर मार दी जिसमें सात वर्षीय बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी है और दो लोग घायल हो गए हैं। कि हादसा दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर मंगलौर गुड़ मंडी के समीप हुआ जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो अलग अलग बाईक पर सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था

घायलों का उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है

इसमें एक बाइक पर सवार महिला सानो, उसके पुत्र जाहिद और उनके 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह तेलीवाला पाडली गुर्जर के निवासी है और किसी रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे। इसके साथ ही दूसरी बाईक पर सवार रामपुर रुड़की निवासी शमीम और गुलाब नगर निवासी अरशद घायल हो गए। इनके परिजनों ने बताया कि यह दोनो देवबंद स्थित एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घायलों और मृतकों के शवों को रुड़की स्थित सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सकों ने महिला, बच्चे और एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं हादसे के बाद परिजनों की भीड़ रुड़की सिविल अस्पताल में लग गई। वहीं मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

रिपोर्टर-ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: