Haridwar News: मंगलौर मोहल्ले का एक युवक मोहल्ले की एक महिला को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया. अब उसने महिला को वापस लौटाने के लिए, बदले में 50 हजार रुपये की मांग की है. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित पति ने बताया कि वह मूलरूप से यूपी के लखीमपुर खीरी के ग्राम जठरा का निवासी है. बीते कुछ दिन से वह मोहल्ले टोली में किराये में रहता है. रविवार सुबह वह मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. उसने आस-पास तलाश की तो पता चला कि, उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही फैसल नाम का युवक जबरदस्ती अपने साथ ले गया.
पीड़ित पति ने बताया कि जब वह फैसल के घर पहुंचा तो उसके पिता इरशाद और चाचा शमशाद उससे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि अगर पत्नी वापस चाहिए तो 50 हजार रुपये दो. जिसके बाद पीड़ित पति पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैसल, इरशाद और शमशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.