3 October, 2024
प्रतियोगिता में सभी संकायों के छात्र- छात्राओं द्वारा किया प्रतिभाग

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्त महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को
किया पुरस्कृत

खबर शेयर करें:

Almora News: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता माह- जुलाई का हुआ आयोजन। इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के छात्र- छात्राओं द्वारा किया प्रतिभाग

Amazon deal of the day.

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर, में शिक्षाशास्त्र(डॉ सुनीता जोशी)समाजशास्त्र (डॉ पुष्पा भट्ट)व अर्थशास्त्र(डॉ नीता टम्टा)विभाग के संयुक्त तत्वाधान में । प्रत्येक माह आयोजित की जाने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता माह- जुलाई का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में सभी संकायों के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कमला धौलाखंडी द्वारा ” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम स्थान पर ,रेखा द्वितीय स्थान व शंकर जलाल तृतीय स्थान पर रहे।इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर इनके उज्जल भविष्य की शिक्षको ने कामना की इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहें।

रिपोर्टर – दिनकर प्रकाश जोशी(सोमेश्वर )

खबर शेयर करें: