Nainital News: पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मुस्लिम समाज के लोगों ने लालकुआं क्षेत्र के आस पास के के लोगो ने बड़ी हकीकत और गमगीन माहौल के साथ मोहर्रम निकाले।

मोहर्रम जुलुस निकालने के दौरान पूरे शहर में हसन हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।बता दे की इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक 1400 साल पहले कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे (बेटी का बेटा,नाती) हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हुए थे।
ये जंग इराक के कर्बला में हुई थी। जंग में इमाम हुसैन और उनके परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था। इसलिए मोहर्रम माह में सबीले लगाई जाती है।पानी पिलाया जाता है।भूखों को खाना खिलाया जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाया था। इसलिए मोहर्रम को इंसानियत का महीना माना जाता है।
इमाम हुसैन की शहादत और कुर्बानी की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताज़िया और जुलूस निकाले जाते हैं। वही लालकुआं में भी मोहर्रम निकाले गए। इसके साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहे
रिपोर्टर -आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )
You may also like
-
₹750 करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड, थाईलैंड भागने की फिराक में
-
चलती ट्रेन से महिला का मंगलसूत्र खींच के लुटेरा फरार
-
10,000 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
-
नाबालिक की संदिग्ध मौत के कारण प्रदर्शन कार्यों में उबाल, पुलिस ने भांजी लाठी
-
तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल