5 October, 2024

पहाड़ में गुलदार का आतंक जारी, अब 04 साल की बच्ची को बनाया अपना निवाला

गुलदार का आतंक जारी, 04 साल की बच्ची को बनाया अपना निवाला

खबर शेयर करें:

Pauri Garhwal : श्रीनगर में गुलदार का आतंक जारी है। ताजा मामले में गुलदार ने खिर्सू के ढिकाल गांव में एक चार साल की मासूम को छीनकर मार डाला। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Amazon deal of the day.

जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। बच्ची घर में अपनी दादी के साथ आंगन में बैठी हुई थी। अचानक वहां गुलदार धमक गया और दादी की गोद से बच्ची को छीन कर अपना निवाला बना दिया।

घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने व मारे जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग इसके आदेश जारी नहीं करता तब तक बच्ची का शव नहीं उठाया जाएगा।

खबर शेयर करें: