मुख्य बिंदु (Main Headlines)
- युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने सूअर रोघी दीवार,लगाने की करी मांग
- सूअर और जंगली जानवर के नुकसान से कृषि भूमि, हुई बंजर
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने सूअर रोघी दीवार,लगाने की करी मांग
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सोहन कुमार सोनू ने सूअर रोघी दीवार, सोलर फेसिंग, तार बाढ लगाने की मांग को लेकर वन क्षेत्राधिकारी विनसर शंकर दत्त काण्डपाल को ज्ञापन सौंपा। वहीं ताकुला मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सोहन कुमार सोनू ने कहा
सूअर और जंगली जानवर के नुकसान से कृषि भूमि, हुई बंजर
ताकुला के आसपास क्षेत्रों में आए दिन किसानों की कृषि भूमि में होने वाली फ़सल को जंगली सूअर व जानवरों से काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण कृषि भूमि बंजर होने की कगार में आ गई हैं । जंगली सुअर व जानवरो ने फसलों तथा अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कृषक आबादी वाला क्षेत्र के कारण किसानों की आजीविका कृषि पर निर्भर है
रिपोर्टर- दिनकर प्रकाश जोशी (सोमेश्वर)
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
