9 November, 2024
Nainital-Dsb -UGC NET

Nainital News: डी.एस.बी परिसर की दो, छात्राओं ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

Nainital News: डी.एस.बी परिसर के विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षको ने दोनों मेधावी छात्राओं के उज्जल भविष्य की कामना

खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण
  2. शिक्षको ने दी दोनों मेधावी छात्राओं को शुभकामनाये
Amazon deal of the day.

एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं ने की यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

डी एस बी परिसर नैनीताल के डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान की एलएलएम (LLM) तृतीय सेमेस्टर की दो छात्राओं समीची कांडपाल और मेघा कन्याल ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनो ही विद्यार्थी पढ़ाई में पहले से मेधावी है। उनकी सफलता रंग लाई है।

शिक्षको ने दी दोनों मेधावी छात्राओं को शुभकामनाये

विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी , डॉ सुरेश चंद्र पांडे, डॉ विमलेदु रंजन, डॉ कविता, डॉ शशि प्रभा, डॉ मानवेंद्र गोसाई, श्री सागर पाटनी, सहित सभी प्राध्यापको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी ,डॉक्टर महेश आर्य ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: