ये है मुख्य बिंदु (Main Headlines)
- कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर, ग्रामीणों ने काटा हंगामा
- बरसात के समय कूड़ा सड़ जाने से वह से निकलना मुश्किल
- नगरपालिका कर रही थी बड़ी मात्रा में कूड़ा डम्प स्थानीय लोगो ने किया विरोध
कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर, ग्रामीणों ने काटा हंगामा
उत्तरकाशी मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कूड़ा निस्तारण के नाम पर नगरपालिका उनको साथ खिलवाड़ कर रही है आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के सामने कई सालों से जमा कूड़ा बीमारियों को दावत दे रहा है।
बरसात के समय कूड़ा सड़ जाने से वह से निकलना मुश्किल
बरसात के समय कूड़ा सड़ जाने से वह से निकलना मुश्किल पड़ता है। कई दूर तक कूड़े की दुर्गन्ध से रहना दुष्वार हो गया है कूड़े के निस्तारण के लिए नगरपालिका ने तिलोथ में जमीन लेकर वहां पर कूड़ा प्लान्ट भी लगा दिया है। पर स्थानीय लोग इसके विरोध में आ गये थे।

नगरपालिका कर रही थी बड़ी मात्रा में कूड़ा डम्प स्थानीय लोगो ने किया विरोध
इसके बाद स्थानीय विधायक जिला प्रशासन नगरपालिका एवं स्थानीय लोगों के बीच एक समझौता हुआ। जिसके अन्तर्गत नगरपालिका ने दो महीने में यहां पर कूड़ा निस्तारण करना था पर स्थानीय लोगों का कहना है कि समझौते के तहत नगरपालिका को प्रतिदिन दो डम्पर कूड़े का निस्तारण यहां करना था पर नगरपालिका यहां बड़ी मात्रा में कूड़ा डम्प कर रही है जिसके कारण उन्हें भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
