Kaladhungi News :विकास भगत ने कहा ,देश विकास यात्रा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है
कालाढूंगी विधानसभा मंडल बूथ 46 में हरीश मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर संपर्क किया वही कार्यकर्ताओं ने मोबाइल नबर 9090902024 पर कॉल कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांगा। इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी के लिए महाजनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। विश्व में भारत का मान लगातार बढ़ा है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे 9 वर्ष सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष हो रहे है।आज एक ओर मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास व गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं।
विकास ने कहा की नरेंद्र मोदी ने गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य बीमा जैसी कई बुनियादी सुविधाएं देकर उनके जीवनस्तर को उठाया है।इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश पटवाल,बूथ अध्यक्ष तनुज नैनवाल, जगरनाथ पापनोई, हेम दुर्गापाल, कमल ढ़ोड़ियाल,बॉबी बोरा, भैरव थुवाल,निमिष शाह, देवी ढ़ोड़ियाल,अनिल मठपाल,सतीश पाण्डेय, कैलाश बुढलाकोटी, नंदन बल्लभ जोशी, गोपाल बुढलाकोटी, नरेंद्र सामंत,
देवेंदर नेगी ने जन संपर्क मे भाग लिया।
रिपोर्टर-आशीष सिद्दीकी