3 October, 2024
atikraman -uttarkashi

धड़ल्ले से जारी है अतिक्रमण,अतिक्रमणकारियों को विभाग ने दे दिए पानी एवं बिजली के कनेक्शन

Uttarkashi News: जिला मुख्यालय में इन्द्रा कालोनी और गुफियारा में अवैध अतिक्रमण जारी

Amazon deal of the day.

जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय में इन्द्रा कालोनी और गुफियारा में अवैध अतिक्रमण जारी है। बफर जोन में आने वाले इस क्षेत्र में तांवाखाणी पर्वत पर लगातार अवैध भवनों का निर्माण हो धड़्डले से हो रहा है यहां के स्थानीय नगरपालिका के सभासद का कहना है कि उन्होंने जिला, प्रशासन को इसकी लिखित शिकायत भी दी थी।

पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं अतिक्रमणकारियों पर जलसंस्थान एवं विधुत विभाग ने मेहरबानी दिखा कर इन्हें कनेक्शन तक दे दिए हैं। और अवैध रूप से सरकारी भूमि बेचने की संभावना भी जताई जा रही है। उत्तराखंण्ड राज्य आन्दोलनकारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विजेन्द्र पोखरियाल का कहना है।

कि वोट बैंक की राजनीति के कारण यहां पर बाहरी लोगों को बसाया जा रहा है। ओर राजनेताओं के दवाव में प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि 2002 में यहां पर वरूणावत पर्वत के टूटने के कारण यह एरिया पूरा खाली करवाया गया था। पर आज खतरे के बाबजूद यहां पर लोग लगातार अतिक्रमण कर भवन बना रहे हैं।

रिपोर्टर – दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: