ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- जान से मारने की नीयत से बुर्जुग महिला पर हथौडे से वार करने वाली गिरफ्तार
- 500 कैमरे की मदद से पकड़ में आई महिला
- जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह का है मामला
जान से मारने की नीयत से बुर्जुग महिला पर हथौडे से वार करने वाली गिरफ्तार
जान से मारने की नीयत से बुर्जुग महिला पर हथौडे से वार करने वाली महिला को थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 11/07/2023 को आरिन्दा दीपक भाटिया पुत्र स्व0 रामचन्द्र भाटिया निवासी EWS 351 आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 11.07.2023 को अज्ञात महिला द्वारा घर मे घुसकर जान से मारने की नीयत से हथौडे से वार कर वादी की माता को गम्भीर रुप से घायल कर देने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIR N0 – 195/2023 U/S 452/307 IPC का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 नीमा बोहरा के सुपुर्द की गयी ।
500 कैमरे की मदद से पकड़ में आई महिला
उरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध एंव यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे उ0नि0 नीमा बोहरा , कानि0 784 दिनेश चन्द , कानि0 120 राकेश खेतवाल , कानि0 179 महेन्द्र डंगवाल , कानि0 740 पंकज सजवाण की टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा दिनांक 11.07.2023 से लगातार लगभग जान से मारने की नीयत से बुर्जुग महिला पर हथौडे से वार करने वाली तथा मुखबिर भी मामूर किये गये काफी कडी मेहनत के फलस्वरुप आज प्रातः दिनांक 19.07.2023 को उ0नि0 नीमा बोहरा मय गठित टीम उपरोक्त के द्वारा घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्ता रवलीन कौर पत्नी श्री रमनदीप सिंह निवासी मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष को उसके घर मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम
- निरीक्षक सुन्दरम शर्मा
- उ0नि0 नीमा बोहरा
3.कानि0 1020 राकेश खेतवाल - कानि0 784 दिनेश चन्द
- कानि0 179 महेन्द्र डगंवाल
- कानि0 740 पंकज सजवाण
बरामदा माल
1.एक हथोडा बिना हत्थे का - एक सफेद रंग की रस्सी
- घटना के समय पहने हुये कपडे तथा काले रंग बैग
गिफ्तार अभियुक्ता
1.अभियुक्ता रवलीन कौर पत्नी श्री रमनदीप सिंह निवासी मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष
जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह का है मामला
अभियुक्ता का घटना कारित करने का उद्देश्य – रवलीन कौर पत्नी श्री रमनदीप सिंह निवासी मकान नं0-ई0डब्लू0एस0 461 आवास विकास जगतपुरा रोड नियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष एक विवाहिता महिला है जिसका विवाह 13 dec 2015 में रमनदीप के साथ हुआ था दोनों का एक बेटा है जिसकी उम्र 07 वर्ष है उक्त महिला स्टोन रिज स्कूल बगवाडा में पढ़ाती है |महिला का पति एवम वादी दीपक भाटिया आपस में बचपन के दोस्त थे और इन दोनों की दोस्ती बहुत गहरी थी दीपक भाटिया की मां अभियुक्ता के पति को अपना बेटा की तरह मानती थी अभियुक्ता के पति एवम दीपक भाटिया एक ही कंपनी अशोक लीलैंड पंतनगर में एक ही सेक्शन काम करते है दीपक भाटिया HR हेड है तथा मेरे पति रमनदीप सिह excutive superviser है गिरफ्तार अभियुक्ता का कहना है
रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)