12 December, 2023
shaktifarm news

अज्ञात चोरो ने खिड़की में लगे जाली को काटकर गुरुद्वारा के दानपेटी से चुराये पैसे

खबर शेयर करें:

शक्तिफार्म: गुरुद्वारा के दानपेटी से चोरो ने चुराये पैसे घटना की खबर मिलते ही काफी लोग गुरूद्वारे पर एकत्र हुए


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Amazon deal of the day.

गुरुद्वारा के दानपेटी से चोरो ने चुराये पैसे कुछ रोज पहले भारतीय स्टेट बैंक ,शक्तिफार्म शाखा में हुये लूट की कोशिश की गुथ्थी अभी सुलझी नही की,हो गया एक और चोरी बढ़ती चोरी चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के तिलियापुर ग्रामसभा स्तिथ गुरुद्वारा पर मंगलवार देर रात को अज्ञात चोरो ने खिड़की में लगे जाली को काटकर अंदर घुसकर दान पेटी पर साल भर का रखा धनराशि चुराया।

आज बुधवार प्रातः 4:45 पर रोज की भाँती जब गुरुद्वारा की सेवादारनी बलजीत कौर गुरुद्वारा पहुंची तो देखा की जाली कटी हुयी है,नज़र जब दानपेटी पर पड़ी तो ताला टूटा देख होश उड़ गया।उन्होंने घटना की जानकारी गुरूद्वारा कमेटी उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह को दी। घटना की खबर मिलते ही काफी लोग गुरूद्वारे पर एकत्र हुए

आस-पास में खोज बीन कर जानकारी जुटानी की कोशिश की गयी पर कोई सुराग हाथ नही लगा ।गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष द्वारा चौकी शक्ति में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की।पुलिस जाँच में जुटी।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी)


खबर शेयर करें: