9 November, 2024
health minister

चमोली घटनास्थल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह,रावत घायलों का जाना हाल

स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. घटनास्थल पहुंचे स्वास्थ मंत्री घायलों का जाना हाल
  2. मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की
  3. गंभीर रूप से घायल लोगों को ऋषिकेश भेज दिया
Amazon deal of the day.

घटनास्थल पहुंचे स्वास्थ मंत्री घायलों का जाना हाल

चमोली जनपद में हुई दुःखद घटना की सूचना मिलते ही जनपद के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को उपचार हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये।

मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने चमोली जनपद में घटी दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की, साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रर्थाना की। डा. रावत ने बताया कि चमोली हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने आगे के सभी कार्यक्रम रद्द किये

गंभीर रूप से घायल लोगों को ऋषिकेश भेज दिया

तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचे ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों को शीघ्र प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर लिफ्ट करा कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है, जहां उन्हें बेहतर उपचार दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार दिया जा रहा है।

रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: