Nainital News: निशानेबाजी और पिस्टल शूटर में भी जीत चुके है कई प्रतियोगिताओं
देहरादून में 21वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हल्दूचौड़ निवासी विनय जोशी ने 5 गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल एक ब्रांच अपने नाम किया । 20 वर्षीय विनय पढ़ाई के साथ साथ निशानेबाजी भी करते हैं विनय जोशी पिस्टल शूटर है । इससे पहले भी विनय और भी कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं ।
भविष्य में भी वह देश एवं प्रदेश के लिए कुछ करने की उम्मीद रखते हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन पर उनके परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है फिलहाल विनय जोशी देहरादून में है। उनके परिजनों को विनय की घर वापसी का बेसब्री से इंतजार है । विनय जोशी भविष्य प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करना चाहते हैं ।
रिपोर्टर- संजय जोशी (हल्द्वानी)
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
