3 October, 2024
अल्मोड़ा में पोखरी से मेंरगांव मोटर मार्ग बंद

अल्मोड़ा में पोखरी से मेंरगांव मोटर मार्ग बंद

स्कपर क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की अवाजाही हेतु बन्द कर दिया गया है.

खबर शेयर करें:

अल्मोड़ा न्यूज़: सिंचाई खण्ड, पी0एम0जी0एस0वाई0 (PMGSY) अल्मोड़ा के अन्तर्गत पोखरी से मेंरगांव मोटर मार्ग के कि0मी0 3.000 एवं 5.000 में स्कपर क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की अवाजाही हेतु बन्द कर दिया गया है.

Amazon deal of the day.

अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने बताया कि पोखरी से मेंरगांव मोटर मार्ग पर स्कपर क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर मार्ग अत्यधिक खराब हो गया है. इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन खतरनाक हो गया है. इसलिए सभी प्रकार के वाहनों के लिए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने बताया कि मोटर मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कर आवागमन बहाल किया जाएगा. लेकिन इस बीच वाहन चालकों को इस मार्ग का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पोखरी से मेंरगांव जाने के लिए अन्य मार्गों का प्रयोग करें.

खबर शेयर करें: