1 December, 2023
लोहाघाट ब्लॉक सभागार में व्यापारियों के साथ करी बैठक

राज्य कर विभाग ने व्यापारियों के साथ करी बैठक दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें:

व्यापारियों को 30 सितंबर 2023 तक टैक्स जमा करने के दिए निर्देश


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Champawat News: राज्य कर विभाग की टनकपुर शाखा ने लोहाघाट ब्लॉक सभागार में व्यापारियों के साथ करी बैठक

Amazon deal of the day.

टनकपुर में व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ बैठक में नगर के व्यापारी गण मौजूद रहे बैठक में सहायक कमिश्नर टनकपुर हीरा सिंह जंगपांगी व एसटीओ जगत सिंह अधिकारी के द्वारा वेट टैक्स के बारे में व्यापारियों के साथ चर्चा करी। तथा जिन व्यापारी के द्वारा वेट टैक्स का बकाया जमा नहीं किया गया है। उनसे 30 सितंबर 2023 तक टैक्स जमा करने को कहा गया।

कमिश्नर जंगपांगी ने बताया 30 सितंबर तक बकाया जमा करने पर व्यापारियों को ब्याज व अर्थदंड की छूट विभाग के द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जिले के सभी व्यापारियों से जिन्होंने वेट टैक्स का बकाया जमा नहीं किया है। विभाग की इस योजना का लाभ उठाते हुए बकाया जमा करने की अपील करी। व्यापारियों के द्वारा भी विभाग को सहयोग देने की बात कही गई। वही व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव दत्त राय के द्वारा व्यापारियों से योजना का लाभ उठाने को कहा गया।

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)


खबर शेयर करें: