Champawat News: राज्य कर विभाग की टनकपुर शाखा ने लोहाघाट ब्लॉक सभागार में व्यापारियों के साथ करी बैठक

टनकपुर में व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ बैठक में नगर के व्यापारी गण मौजूद रहे बैठक में सहायक कमिश्नर टनकपुर हीरा सिंह जंगपांगी व एसटीओ जगत सिंह अधिकारी के द्वारा वेट टैक्स के बारे में व्यापारियों के साथ चर्चा करी। तथा जिन व्यापारी के द्वारा वेट टैक्स का बकाया जमा नहीं किया गया है। उनसे 30 सितंबर 2023 तक टैक्स जमा करने को कहा गया।
कमिश्नर जंगपांगी ने बताया 30 सितंबर तक बकाया जमा करने पर व्यापारियों को ब्याज व अर्थदंड की छूट विभाग के द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जिले के सभी व्यापारियों से जिन्होंने वेट टैक्स का बकाया जमा नहीं किया है। विभाग की इस योजना का लाभ उठाते हुए बकाया जमा करने की अपील करी। व्यापारियों के द्वारा भी विभाग को सहयोग देने की बात कही गई। वही व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव दत्त राय के द्वारा व्यापारियों से योजना का लाभ उठाने को कहा गया।
रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल