June 3, 2023
UK board 12th result 2023 topper

UK board 12th result 2023 topper: IAS बनना चाहती है उत्तराखंड बोर्ड की 12वी की टॉपर तनु

जब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड ने परीक्षाफल जारी किया, तब जसपुर उधमसिंह नगर की इंटरमीडिएट की छात्रा तनु चौहान के परिवार में खुशी की लहर झूम उठी। छात्रा ने 12वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 12वी की टोपर, तनु चौहान, आईएएस बन कर देश सेवा करना चाहती है। उन्हें उम्मीद थी की वो प्रदेश में टॉप 3 आ जाएँगी लेकिन, जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उनकी उम्मीदों से भी अधिक अच्छा परिणाम निकला, और उन्होंने पुरे प्रदेश में टॉप किया।

तनु बताती हैं कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके गुरुजन और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। जो बच्चे भविष्य में बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं उन्हें सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चीजों को बार-बार रिवाइज करते रहें ताकि भूले नहीं। तनु ने कहा कि इस कामयाबी के बाद बहुत ज्यादा खुश मिलती है

Check UK board result 2023

तनु के पिता अनिल चौहान ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। उन्हें भी उम्मीद थी कि बेटी प्रदेश में टॉप थ्री में आएगी, लेकिन बेटी ने तो प्रदेश टॉप कर दिया। पिता ने बताया कि कक्षा आठ तक वह स्वयं बेटी को पढ़ाते थे। माता-पिता ने तनु पर बहुत मेहनत की है, लेकिन कभी अच्छे अंक लाने का दबाव नहीं डाला। वह हमेशा यही समझाते थे कि अच्छे से और समझ कर पढ़ाई करो ताकि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सको।

अच्छे अंक लाने के लिए बच्चों पर माता-पिता हद से ज्यादा दबाव डालते हैं। तनु के पिता ने कहा कि बच्चे पर अच्छे अंक लाने के लिए बहुत ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहिए, बल्कि बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करे। और उन पर काम करें। उन्होंने बताया कि तनु को खेलने का शौक नहीं है। तनु की मां ने उससे घर का काम नहीं करवाया। उसका पूरा फोकस पढ़ाई पर रखने के लिए प्रेरित किया। तनु को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद नहीं है।

खबर शेयर करें