Almora news: थाना क्षेत्र देघाट के उ0नि0 जीवन सिंह सामंत के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग रोज की तरह की जा रही थी, इस बार चेकिंग के दरवान एक केमू बस चालक सुरेश चंद्र निवासी भिकियासैण अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. उस समय बस में 11 यात्री मौजूद थे.
जब पुलिस ने एल्कोमीटर से ड्राइवर का टेस्ट किया तो वो बहुत अधिक नशे में था और 11 यात्रियों की जान खतरे में डालकर वाहन चला रहा था. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर केमू बस को सीज कर दिया है तथा ड्राइवर का डीएल निरस्तीकरण हेतु अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को अन्य वाहन से गंतव्य को भेजा गया
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
