3 October, 2024
कार के बोनट पर युवती का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी

चलती कार के बोनट पर युवती का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर नियमों का उल्लघन करने वाले अराजक तत्वों पर बागेश्वर पुलिस की पैनी नजर, स्टंट/रील्स के चक्कर में अपने अनमोल जीवन को खतरे में न डालें

खबर शेयर करें:

Bageshwar News: युवक द्बारा अपने चलते चारपहिया वाहन पर युवती का वीडियो (रील) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी. बागेश्वर जनपद पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर की चालानी कार्यवाही।

अपने चलते हुए चारपहिया वाहन के बोनट पर युवती को बैठाकर वीडियो (रील्स) बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने पर कपकोट पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए वाहन स्वामी/चालक को थाना कपकोट में बुलाकर काउंसलिंग कर समझाया गया, साथ ही चालानी कार्यवाही कर भविष्य हेतु कठोर हिदायत दी गई।

युवक द्वारा मांफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य न करने व अन्य लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की गयी।

खबर शेयर करें: