ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- सिरवाणी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत
- लम्बगाँव से अपने घर की ओर जा रहे थे। शिक्षक
सिरवाणी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत
कल शाम लम्बगाँव सेरा सिरवाणी मोटर मार्ग पर मोल्या बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे एक शिक्षक सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगो द्वारा शिक्षक का नाम बलवीर सिंह उम्र 49 (वर्ष) बताया गया है जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा CHC चोड में भर्ती करवाया गया है।

लम्बगाँव से अपने घर की ओर जा रहे थे। शिक्षक
जिन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया है। की मृतक बलबीर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय लम्बगाँव में शिक्षक थे। जो कि लम्बगाँव से अपने घर की ओर जा रहे थे।और रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर रोड से नीचे रोड में जा गिरी। और मौके पर शिक्षक बलवीर सिंह की मौत हो गई।
रिपोर्टर- अंकित रावत (टिहरी )
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
