ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
- 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
- खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज देवायल के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में चित्रकला, स्लोगन , भाषण, नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक मोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवायल ने छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया।
18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
नशे से होने वाले सामाजिक और शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। नशा मुक्ति से संबंधित एक लघु फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई। इस कार्यक्रम में 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में महिमा भट्ट जीआईसी मनिला,स्लोगन प्रतियोगिता में सूरज अधिकारी राजकीय इंटर कालेज सोली, भाषण प्रतियोगिता में कु0 गरिमा राजकीय इंटर कालेज देवायल, चित्रकला में योगेश उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज सोली तथा नाटक प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माघ्यमिक विघालय कफल्टा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में संयोजक मोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवायल, आनन्द बंगारी गुरप्रीत कौर, दिनेश दर्शन नेगी, खजान तिवारी, गिरिजा शंकर कोठारी, मंजुल जोशी, हेमा नयाल आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर-गोविन्द रावत (सल्ट /अल्मोड़ा )