ताकुला सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा में ताकुला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहन कुमार सोनू के नेतृत्व में पाटिया के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को भट्ट गांव आयोजित शिविर में ज्ञापन सौंपा। ताकुला विकास खंड के ग्राम पंचायत पाटिया के ग्रामीणों का कहना है सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर – घर नल,हर घर जल योजना जल दिया जा रहा। लेकिन प्राकृतिक जल स्त्रोतों में सूखने के कगार तक पहुंच चुके हैं।
पानी न होने के कारण ग्रामीणों को जल मुहैया नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार की कार्य प्रणाली के रोष जताया। पेयजल मुहैया कराने की मांग की। ऐसे में ग्रामीण पानी की एक- एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
रिपोर्टर: गोविन्द रावत