सोमेश्वर विधानसभा: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला
विकास खण्ड ग्राम पंचायत भट्टगाँव में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ग्राम भ्रमण , ग्रामीणों की समस्या सुनी। शिविर बिजली, पेयजल, किसान सम्मान निघि सहित 13 शिकायत मुख्य रूप से छाई रही है। वहीं एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे 13 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित तथा 2 शिकायते पीएम किसान से संबंधित प्राप्त हुई।
जिन्हे संबंधित अधिकारीयों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सहायक खण्ड विकास अधिकारी ताकुला आनन्द भट्ट, ग्राम विकास अधिकारी वसैस खान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बलवीर सिंह कार्की, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ताकुला रविन्द्र कोहली, पूर्ति निरीक्षक मंजूशाह , राजस्व उप निरीक्षक मीनाक्षी पाठक, उघान निरीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी दयमंती घर्म सक्तू, ग्राम प्रधान भटगांव सुनीता भट्ट , ग्राम प्रधान पाटिया हेमंत कुमार , ग्राम प्रधान कोटूडा , हरीश चंद्र भट्ट , गिरीश चंद्र भट्ट , भुवन भट्ट , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ताकुला सोहन कुमार सोनू, ललित कुमार , आंगनबाड़ी,आशा कार्यकर्ता , ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर: गोविन्द रावत
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल