9 November, 2024
Congress leader Ghananand Sharma

कांग्रेस नेता घनानन्द शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मरचूला से मोहान तक नाली बनाने की मांग

सल्ट: अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता घनानन्द शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग में मरचूला से मोहान तक सड़क के दोनों ओर नाली बनाने की मांग की ।


website design agency haldwani

amazon deal banner

उन्होंने कहा कि मानसून सीजन शुरू होने वाला ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभाग ने डामरीकरण किया लेकिन सड़क के दोनों पानी कोई निकासी नहीं।

नाली न होने कारण सड़क बरिश में नाली न होने पर तालाब में तब्दील हो जाती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से सड़क के दोनों नाली बनाने की मांग की

रिपोर्टर: गोविन्द रावत

खबर शेयर करें: