सल्ट: अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता घनानन्द शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग में मरचूला से मोहान तक सड़क के दोनों ओर नाली बनाने की मांग की ।
उन्होंने कहा कि मानसून सीजन शुरू होने वाला ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभाग ने डामरीकरण किया लेकिन सड़क के दोनों पानी कोई निकासी नहीं।
नाली न होने कारण सड़क बरिश में नाली न होने पर तालाब में तब्दील हो जाती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से सड़क के दोनों नाली बनाने की मांग की
रिपोर्टर: गोविन्द रावत