12 December, 2023
वैकल्पिक मार्ग दूर पड़ने के कारण इसी मार्ग का कर रहे है प्रयोग

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खतरनाक मार्गो, से कर रहे है आवागमन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

खबर शेयर करें:

कपकोट की बड़ेत- हरसिंगियाबगड़ रोड में कई स्थानों में मलबा आने के कारण सड़क बंद


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Bageshwar News: ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खतरनाक मार्गों से कर रहे है आवागमन कभी भी हो सकता है हादसा

Amazon deal of the day.

बीते दिनों हुई बारिश के बाद बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र की कई सडकें बदहाल बनीं हुई हैं। जिस कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक सड़कों में आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों हुई बारिश के बाद है।

सड़क में लगातार पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिर रहे हैं। उसके बाद भी ग्रामीण खतरनाक सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बड़ेत हरसिगियाबगड़ रोड की दशा में सुधार करने की मांग की है।अब देखना होगा कि ग्रामीणों की सड़क कब सुधरेगी।

रिपोर्टर- बालम सिंह (बागेश्वर )


खबर शेयर करें: