Almora News : भारी बारिश के चलते सड़क पर आया मलवा ग्रामीण परेशान
अल्मोडा जिले के सोमेश्वर विधानसभा पाटिया सुंदरपुर मोटर मार्ग पर बीते दिनों बारिश के कारण सड़क पर मलवा आने से सड़क कई स्थानों पर गढ्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों, स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ था। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ताकुला सोहन कुमार सोनू के प्रयास से किया गया।
रविवार को लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अल्मोड़ा जेई पूरन सिंह के नेतृत्व में पाटिया सुंदरपुर मोटर मार्ग पर भटगांव, पटिया,कोटयूडा, सुन्दपुर आदि स्थानों जेसीबी की मदद से सड़क के गढ्ढे को दुरुस्त किया गया। साथ ही मोटर मार्ग से मलवा हटाया। वहीं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ताकुला सोहन कुमार सोनू , कोषाध्यक्ष ललित प्रसाद, वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र बिष्ट, स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया।
रिपोर्टर-गोविंद रावत (सल्ट अल्मोड़ा)