Nainital News: रकसिया नाले के तेज बहाव में फसी कार महिलाओ ने मचाई चीक पुकार

हल्द्वानी: रकसिया नाले का रकसियाट सड़को में दौड़ने लगा पानी किसानो की फसल हुई नष्ट हल्द्वानी के छडायल स्थित प्रेमपुर लोशज्ञानी में जूनियर हाईस्कूल के पास रकसिया नाले में कार फस गई कार ,में बैठे लोगो को स्थानिया लोगो ने सकुशल रेस्क्यू किया।
वही रकसिया नाले के तेज बहाव के कारण एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं।, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया।
रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )
You may also like
-
निकाय चुनाव में हारे “नेताजी” की पंचायत चुनाव में अटकी सांसें, दोहरी वोटर लिस्ट बनी मुसीबत
-
यातायात बंद, अब तक 90 करोड़ का नुकसान
-
66 संदिग्ध ‘साधु-संत’ और ‘पीर-फकीर’ हिरासत में, 7 पर आपराधिक मामले दर्ज
-
कोर्ट में वकीलों की वेशभूषा में दिखे दलाल या मुंशी तो होगी सख्त कार्रवाई
-
कार और ट्रक की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल