20 September, 2024
15.13 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने पेशेवर नशा तस्कर को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

नशा तस्कर के खिलाफ NDPS के अंतर्गत किया मुकदमा पंजीकृत

खबर शेयर करें:

UdhamSingh Nagar:  क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ

Amazon deal of the day.

पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक नशे के सौदागर को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काशीपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर गठित टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बाँसफोडान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी ने पुलिस टीम की मदद से मोहम्मद जुनेद बबलू पुत्र अनीस अहमद को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

अभय सिंह एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मेक के साथ पकड़ा गया। बबलू पेशेवर नशा तस्कर है। जो पूर्व में भी नशीले पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। तथा उक्त अभियुक्त के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में गैंगस्टर सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

रिपोर्टर-पारस यादव (काशीपुर)

खबर शेयर करें: