3 October, 2024
200 मीटर की परिधि के भीतर अस्त्र-शस्त्र लाना वर्जित

Almora: CAPF की परीक्षा कल, प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम, धारा 144 लागू

असामाजिक तत्वों द्वारा अल्मोड़ा अंतर्गत पड़ने वाले केंद्रों में शांति व्यवस्था भंग करने की भी सम्भावना

खबर शेयर करें:

Almora News: CAPF की परीक्षा कल प्रशासन ने करी परीक्षा की पूरी तैयारी

Amazon deal of the day.

प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 भी लागू कर दी है। इन केंद्रों के 200 मीटर के अंदर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है SDM ने बताया कि 06 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) परीक्षा होगी।

इन परीक्षा केन्द्रों में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, रैमजे इंटर कालेज, अल्मोड़ा शामिल हैं।प्रशासन ने कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालन करने के पुरे इंतजाम कर लिए गए है। व्यक्ति परगना अल्मोड़ा अंतर्गत पड़ने वाले परीक्ष केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि के भीतर अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा लेकर नहीं चलेगा।

यह आदेश सुरक्षा बलों, शान्ति व्यवस्था में लगे कार्मिकों, अर्द्वसैनिक बलों, पीएससी पर लागू नहीं होगा।परीक्षा केन्द्रों के आस-पास परीक्षा को प्रभावित करने के उद्देश्य से 05 या इससे अधिक व्यक्ति एक झुण्ड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। धार्मिक कार्यक्रमों, शादी विवाह तथा शव यात्रा इस आदेश से मुक्त रहेंगी।

रिपोर्टर-गोविन्द रावत (सल्ट/अल्मोड़ा )

खबर शेयर करें: